बाराचट्टी प्रखंड के अंतर्गत बुमेर पंचायत के ग्राम गूलर वेद के निवासी मनोज मांझी अपने घर से अचानक दो दिनों से लापता हो गया था। उनके लापता होने से घर परिवार वालों को चिंता बढ़ा दिया था। उनकी खोजबीन के लिए सोशल मीडिया इस्तेमाल किया गया था। इनके परिजन ने शनिवार को 12:00 बजे दिन में बताया कि लापता युवक को मोहनपुर के बुमुआर से पता चलने के बाद घर लाया गया है।