जगदीशपुर: बार-बार झूठी शिकायतें या कोई साजिश? भव्या स्टोर पर फिर छापेमारी, कुछ भी नहीं मिला
उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत भव्या स्टोर में प्रतिबंधित नशीले पदार्थ जैसे ब्राउन शुगर और ड्रग्स की अवैध बिक्री की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर विभाग के अवर निरीक्षक गौतम कुमार ने अपने दल-बल के साथ दुकान में छापेमारी की, लेकिन मौके से कुछ भी बरामद नहीं हुआ।