पलिया तहसील क्षेत्र के पटिहन गांव में शुक्रवार तड़के बाघ के हमले में एक बछड़े की मौत हो गई।महोली घाट पेट्रोल पंप के पास हुई इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।बाघ की दहाड़ सुनते हीआसपास के लोग घरों में दुबक गए।तुरंत वन विभाग को सूचना दी।वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मत बछड़े को कब्जे में लिया और निस्तारित कराया जहां पटिहन गांव मे पिंजरा स्थापित कराया गया।