खुरई की पीएम आवास कॉलोनी से लगे खेत में 15 दिनों से नाग नागिन के जोड़े को देखा जा रहा था,दहशत के कारण वहाँ के रहवासी घरों के खिड़की दरवाजे तक नहीं खोल पा रहे था, बताया कि पहले नागिन आती और नाग का इंतजार करती 15 मिनिट बाद नाग आता था,नाग नागिन को पकड़वाने के लिए सागर से अकील बाबा को बुलाया गया दोपहर लगभग दो बजे तक दोनों पकडे गया, उन्हें जंगल में छोड़ा जाएगा,