रेलमगरा: खटीक समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह कुरज में सम्पन्न, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि रहे
खटीक समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह कुरज में सम्पन्न, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल।राजसमंद जिले के कुरज गांव में आज खटीक समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस पावन अवसर पर तुलसी विवाह सहित कुल 30 जोड़ों का विधि-विधान से विवाह सम्पन्न हुआ। समारोह में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन लाल दिलावर।