जगदलपुर: बोधघाट थाना पुलिस ने तीन प्रकरणों में प्रतिबंधित गांजा परिवहन करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुखबिर सूचना के आधार पर तत्काल थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार कर पहले मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 16 नवम्बर के रात्री में सर्गीपाल रोड रेलवे सायडिंग के पास ग्राहक का इंतजार करते हुए मिलने पर आरोपी मेकु दास पिता संजय दास उम्र 58 वर्ष निवासी बड़े मारेंगा थाना परपा के कब्जे से कुल मादक पदार्थ गांजा 2.700 kg क