झाडोल: झाड़ोल सहकारी समिति पर 1000 किसानों को यूरिया खाद का वितरण, किसानों के चेहरों पर खुशी दिखी
Jhadol, Udaipur | Nov 29, 2025 स्थानीय क्रय-विक्रय सहकारी समिति झाड़ोल में आज कृषि विभाग की उपस्थिति में यूरिया खाद का बड़े स्तर पर वितरण किया गया। समिति द्वारा कुल 1000 किसानों को यूरिया के बैग उपलब्ध कराए गए, जिससे किसानों में रबी सीजन की तैयारियों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। खाद वितरण प्रक्रिया कृषि विभाग के अधिकारियों और समिति के कर्मचारियों की देखरेख में।