घुवारा: महिला वर्ल्ड कप विजेता टीम की सदस्य क्रांति गौड़ ने 20 किमी पैदल चलकर अबारमाता मंदिर में किए दर्शन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फास्ट बॉलर और वर्ल्ड कप विजेता क्रांति गौड़ ने रविवार को सुबह करीब 10 बजे घुवारा से अबारमाता मंदिर तक 20 किमी की पैदल यात्रा कर अपनी मन्नत पूरी की। यात्रा में परिवार और श्रद्धालु शामिल रहे। मंदिर पहुंचकर क्रांति ने मां अबारमाता के दर्शन कर भारतीय टीम की भविष्य में भी जीत की प्रार्थना की।