सौर बाजार प्रखंड के महर्षि मेही हृदय धाम संत शाही नगर चंन्दौर में नौ दिवसीय ध्यान साधना शिविर जारी है। आश्रम के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस शिविर के सातवें दिन दूसरे पाली के सत्संग में विभिन्न स्थानों से आए संत महात्माओं ने प्रवचन दिए।आश्रम के संस्थापक स्वामी अनुभावानंद महाराज ने कहा कि मनुष्य जीवन की सफलता सत्संग और ध्यान साधना से ही मिलती है। उन्हो