बेगुं: बेगू उपखंड क्षेत्र के बमबावदागढ़ बालाजी मंदिर परिसर में वैष्णव समाज की विवाह सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई
बेगू उपखंड क्षेत्र के बमबावदा गढ़ बालाजी मंदिर परिसर में वैष्णव बैरागी समाज की सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई बुधवार शाम 4:00 बजे मिली जानकारी। बैठक में मदन दास वैष्णव अनौपपूरा को सामूहिक विवाह सम्मेलन कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 21 अप्रैल 2026 को ठुकराई चौराहे पर वैष्णव बैरागी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन किया जाएगा।