देवेंद्रनगर: खाद के लिए उमड़ी किसानों की भीड़, काउंटर का सीसा टूटने से गोदाम प्रभारी, ऑपरेटर व एक किसान घायल
खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों को जैसे ही पन्ना नगर के इंद्रपुरी कॉलोनी के गोदाम में आज 13 अगस्त 2025 को खाद की खेप पहुंचने की सूचना मिली काफी संख्या में किसानों की भीड़ पहुंच गई, इस दौरान धक्का मुक्की में काउंटर का शीशा टूटने से गोदाम प्रभारी व ऑपरेटर एवं एक किसान घायल हो गए।