थाना पिलुआ क्षेत्र में जीटी रोड पर रविवार रात हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। चौथामील के पास खड़े ट्रक के ड्राइवर धर्मेंद्र पुत्र लीलाराम, निवासी पाई, थाना जरेरा, जिला भरतपुर, राजस्थान को थ्रीव्हीलर ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।