सिरमौर: रीवा: सिरमौर में गरीब का कच्चा घर ढहा, परिवार बेघर, प्रशासन नदारद
Sirmour, Rewa | Nov 23, 2025 रीवा: सिरमौर में गरीब का कच्चा आशियाना ढहा, बेघर परिवार खुले आसमान के नीचे; प्रशासन अब भी नदारद सिरमौर जनपद पंचायत के चंद्रपुर टोला में एक अत्यंत गरीब परिवार पर बड़ा संकट आ पड़ा है। 22 नवंबर को दोपहर करीब 2 बजे कमलेश शर्मा का कच्चा मिट्टी का घर अचानक पूरी तरह से धराशाई हो गया पीड़ित आज दिन रविवार की शाम 3 बजे मीडिया के माध्यम से रीवा जिला प्रशासन से गुहार