फुलवरिया: बथुआ बाजार रेलवे हॉल्ट के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पुलिस को 6 टुकड़ों में मिला शव
श्रीपुर थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार रेलवे हाल्ट के पास बीती रात करीब 11 बजे रेलवे ट्रैक पर एक युवक का 6 टुकड़ों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद पुलिस ने सभी 6 टुकड़ों को समेट कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दी। मृतक की पहचान ऊचाकागांव थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव निवासी शंभू गुप्ता के रूप में हुई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।