राजस्थान ब्राह्मण महासभा विप्र प्रकोष्ठ ने रविवार दोपहर 3 बजे को स्नेह मिलन व पौषबड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर विधायक भागचंद टांकडा ने घोषणा की कि शहर में वन विभाग के पास सिकंदरा रोड पर भगवान परशुराम के नाम से एक सर्किल बनाया जाएगा। विधायक टांकडा ने बताया कि इस चौराहे पर भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित की जाएगी। .