उनियारा: अलीगढ़ में अधेड़ निजी शिक्षक की अचानक मौत से फेरी में सनसनी
Uniara, Tonk | Nov 23, 2025 अलीगढ़ कस्बे में यूपी के रहने वाले अधेड़ एक निजी शिक्षक की बीती रात को मौत से सनसनी फेल गई। रविवार को दोपहर 3 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार निजी शिक्षक रामनरेश सिंह को उसकी मौत के बाद मौहल्ले वासियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया व मोर्चरी में रखा गया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस अनुसंधान कर रही है।