चंदौली: सैयदराजा कस्बे में मौत को मात देता वीडियो वायरल, 40 डिब्बों की ट्रेन बालक के ऊपर से गुजरी, बाल-बाल बचा
चंदौली जनपद के सैयदराजा कस्बे में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पतंग लूटने के दौरान 11 वर्षीय शिव केसरी ट्रेन के नीचे आ गया, चमत्कारिक बात यह रही की 40 डिब्बो की ट्रेन पूरी गुजर गई, लेकिन बालक को खरोच तक नहीं आई। घटना का वीडियो गुरुवार सुबह सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो देखकर लोग हैरानी जता रहे है, वही कुछ इसे ईश्वर की कृपा मान रहे है।