थाना बिरसा क्षेत्र में 24 दिसंबर 2025 को सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। ग्राम पायली निवासी शान्ति लाल यादव (27) अपने मित्र किशन यादव एवं अनिल ऐड़े के साथ मोटरसाइकिल से बिरसा चौक की ओर जा रहे थे। बाइक अनिल ऐड़े चला रहा था। बस स्टैंड बिरसा के पास प्रकाश इंटरप्राइजेस से करीब 200 मीटर पूर्व, दमोह की ओर से आ रही सफेद अर्टिका कार क्रमांक CG08 AN 6365 के चाल