प्रयागराज में मंत्री नंद गोपाल नंदी के समर्थकों ने शुक्रवार देर रात जमकर हंगामा किया। कार में टक्कर लगने के बाद विवाद शांत कराने पहुंची पुलिस टीम से धक्का-मुक्की की गई। फिर नंदी समर्थकों ने दरोगा और दो सिपाहियों को पीट दिया।हाथापाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक सिपाही की कॉलर पकड़े हैं। जबकि दूसरा पुलिसकर्मी बीच-बचाव करा रहा था।