मंगलवार शाम 7:00 बजे नैनपुर थाना परिसर के सामने उस समय अफरा तफरी मच गई, जब बिजली के खंभे में अचानक आग लगागई देखते ही देखते खंबे से धुआँ और लपटे उठने लगी, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर तत्काल विद्युत सप्लाई बन्द् की गई, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। फिलहाल विद्दुत विभाग के कर्मचारियो द्वारा सुधार कार्य किया जा रहा है।