खूंटी: डोडमा के रहने वाले दो सगे भाई-बहन लापता
Khunti, Khunti | Dec 21, 2025 तोरपा थाना क्षेत्र के डोडमा गांव निवासी रचना कुमारी और रुपेश महतो सगा भाई बहन 19 दिसंबर शुक्रवार से लापता हो गए हैं. पूरे मामले को लेकर लापता रचना और रुपेश के पिता राजकुमार महतो ने लिखित आवेदन तोरपा थाना पुलिस को सौंपकर बताया की रचना बिरसा कॉलेज खूंटी और रूपेश निर्मला स्कूल डोडमा जाने की बात कह कर निकले थे. रात तक घर नहीं लौट के बाद परिजन दोनों भाई-बहन की