बदनावर: कानवन पुलिस ने ग्राम मुरड़का में लूट की घटना का खुलासा किया
Badnawar, Dhar | Jun 5, 2025 बदनावर -पिछले दिनों कैलाश पिता गुमान मावडा ग्राम मुण्डला के घर में रात में 10 से 12 अज्ञात बदमाशों ने घर के अन्दर घुसकर फरियादी कैलाश व उसकी पत्नि झुमकाबाई को बंधक बनाकर मारपीट कर घर में बंधे हुये 40 से 45 बकरे बकरियां तथा चांदी के आभूषण व नगदी 60 से 70 हजार रुपये लूटकर भाग गये। उक्त घटना को एसडीओपी अरविन्द तोमर के नेतृत्व में अपराध का खुलासा किया गया।