रोहतक: काहनी गांव में ऑनर किलिंग, भाई ने बहन को गोली मारी, प्रेम विवाह था कारण
Rohtak, Rohtak | Nov 20, 2025 रोहतक जिले के काहनी गांव में ऑनर किलिंग के चलते एक युवक ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी यही नहीं बीच बचाव करने आए देवर पर भी फायरिंग की मृतक महिला के पति सूरज ने बताया की कई बार आरोपियों ने वार्निंग दी थी और कल घटना को अंजाम ही दे दिया गौरतलाप है कि सूरज और सपना एक ही गांव के रहने वाले हैं जिन्होंने 3 साल पहले लव मैरिज कर ली थी दोनों का एक बेटा भी है