बांसजोर एवं जलडेगा प्रखंड क्षेत्र के सिहरजोर,कछुपानी,सिमान बाजार डोंगापानी,बोगेंरा, जलडेगा,कोनमेरला,लोमबोई सहित विभिन्न हाट बाजारों में क्रिसमस एवं नव वर्ष को देखते हुए लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ रही है तथा खाद्य पदार्थों की बिक्री के साथ कपड़े, श्रंगार की वस्तुएं, बर्तन, चित्र सहित विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी लोगों द्वारा की जा रही है, सुत्रों की मुताबिक