जौनपुर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर अब साफ नजर आने लगा है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने सोमवार की सुबह करीब 10 बजे बताया कि जौनपुर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।