शामगढ़: दुधाखेड़ी में बनेगी धर्मशाला, मालवीय मेहर बलाई समाज द्वारा तहसील स्तरीय बैठक आयोजित, कार्यकारिणी घोषित
आलोकीक गार्डन में मालवीय मैहर बलाई समाज की तहसील स्तरीय बैठक का आयोजन रखा गया। इस बैठक में जिला स्तर से लेकर तहसील स्तर एवं झालावाड़ क्षेत्र से कई समाज जनों की उपस्थिति में यह आयोजन रखा गया। आयोजन में कैलाश मालवीय कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं रमेश केलवा की उपस्थिति में तहसील अध्यक्ष गोपाल मेहर मेलखेड़ा को बनाया गया। साथ ही बैठक में धर्मशाला को लेकर लिए फैसले।