मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात्रि चाईबासा रांची मुख्य मार्ग NH 75ई पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से और अरगुंडी गांव के समीप डाकुआ की मौत हो गई। डाकुआ शिवचरण हंसदा सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई है।आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात्रि सड़क जाम कर दिया, जिसे काफी मशक्कत के बाद हटाया जा सका।