कल्याणपुर: तीरा पंचायत में गड्ढे में डूबने से किशोर की हुई मौत
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तीरा पंचायत के वार्ड संख्या 9 हरिजन टोला में चापाकल की पानी से भरे गड्ढे में एक डेढ़ वर्षीय किशोर खेलते हुए पानी में डुबने से मौत हो गया। जिसे काफी खोजबीन के बाद गड्ढे में बच्चे को निकाल तव तक मौत हो चुकी थी ।मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले जटमलपुर गांव उमेश राम के यहां बच्चा ननिहाल में आया था।