सांगोद: पूर्व मंत्री भरत सिंह की सरपंच पत्नी पर ACB के मुकदमे को हटाने की मांग को लेकर बैठक में विरोध प्रदर्शन की चर्चा
Sangod, Kota | Dec 2, 2025 सांगोद. पूर्व मंत्री व कद्दावर नेता दिवंगत भरत सिंह की पत्नी और तत्कालीन सरपंच मीना कुमारी के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज होने के बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने इसे भाजपा की राजनीतिक द्वेषता करार देते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।