तमाड़ 1: तमाड़ प्रखंड के बारूकांडे स्थित कुलकुली महादेव टुसु मेला में विधायक ने कहा- भव्य आयोजन
Tamar 1, Ranchi | Jan 20, 2026 बारूकांडे कुलकुली महादेव टुसु मेला का भव्य आयोजन तमाड़ प्रखंड के बारूकांडे स्थित कुलकुली महादेव टुसु मेला में विधायक प्रतिनिधि मृत्युंजय महतो के साथ समाजसेवी संतोष कुमार ने मंच साझा किया। इस अवसर पर मेला समिति की एकता, उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा का अनुभव हुआ। कार्यक्रम के दौरान रोमांचक फुटबॉल फाइनल मुकाबले के साथ भव्य चौडल नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया।