असाटी खमरिया गांव में बालक को करंट लग जाने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब 5 बजे कपिल पिता जगराम सेन उम्र 12 वर्ष निवासी असाटी खमरिया जो कि खेत के पास खेल रहा था कि खेत से निकली मोटर पंप के तार से करंट लग गया जिसे निजी वाहन से सिविल अस्पताल लाया गया जहां इलाज जारी हे।