जगदीशपुर नगर स्थित स्वारथ साहू खेल मैदान का जीर्णोद्वार करने की मांग को लेकर जगदीशपुर के पूर्व विधायक सह राजद नेता भाई दिनेश, वार्ड पार्षद सुनील कुमार पांडा और कंपटीशन की तैयारी करने आ रहे युवा युवतियों के द्वारा मार्च खेल मैदान से निकल गया। और खेल मैदान को जीर्णोद्वार करने की मांग की गई। सुनते हैं क्या कहा पूर्व विधायक और वार्ड पार्षद सहित अन्य लोगों ने। इस