करसोग: श्री मूल माँहूनाग जी (बुखारी) 19 नवंबर को छत्राड़े फेऱ के लिए रवाना
Karsog, Mandi | Nov 18, 2025 मंगलवार शाम 5 बजे मंदिर कमेटी के प्रधान रमेश कुमार के अनुसार देवता श्री मूल माँहूनाग जी (बुखारी) 19 नवंबर 2025 से छत्राड़े फेऱ के लिए रवाना होंगे। देव यात्रा के लिए निर्धारित पूरे शीतकालीन दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।फेऱ के दौरान देवता विभिन्न गांवों में जाकर श्रद्धालुओं के दर्शन स्वीकार करेंगे।