कराटे में सेंधवा की बेटियों का परचम, विधायक मोंटू सोलंकी ने दी बधाई सेंधवा नगर की होनहार खिलाड़ी आलिया मंसूरी एवं मुस्कान मंसूरी ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दोनों खिलाड़ी J.S. GYM, सेंधवा में सेंसाई सुमित जोधरी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।