सरभोका में सरस्वती शिशु मंदिर में ‘सप्तशक्ति संगम’ का आयोजन, भाजपा जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले रहीं मुख्य अतिथि
सरस्वती शिशु मंदिर सरभोका में शनिवार को दोपहर 2 बजे ‘सप्तशक्ति संगम’ कार्यक्रम बड़े उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले ने की। इस अवसर पर सुषमा दत्ता, सरपंच मालती , उपसरपंच सुधन , विद्यालय प्राचार्य सहित समस्त एवं सरभौका क्षेत्र की बड़ी संख्या में नारी शक्ति उपस्थित रही। आयोजन में महिलाओं ने अपनी ....