रविवार की शाम पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बेलतुप्पा-घाँघरा बांध के बीच हाइवा के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सनातन सोरेन(21) था जो साँझर गाँव के कोयला टोला का रहने वाला था। घटना की जानकारी के बाद पुलिस और परिजन पहुँच गए। शव को सदर अस्पताल भिजवाया गया लेकिन रात होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।