विजयपुर: गसवानी पुलिस को बड़ी सफलता, 12 चोरी की भैंसें बरामद, 2000 रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार
शनिवार 12 बजे प्रेस नोट जारी *विजयपुर* श्योपुर जिले के गसवानी थाना पुलिस ने मवेशी चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 नग चोरी की भैंसों को बरामद कर लिया है। साथ ही 2000 रुपये के इनामी आरोपी धन्नी गुर्जर निवासी लखनपुरा (थाना तिघरा, जिला ग्वालियर) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस सफलता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। ग्राम बुढेरा नि