मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के मतलूपुर गांव में एक घर में आग लग लग जाने से करीब 2 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गया। इस मामले को लेकर पीड़ित ने शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे में अंचलाधिकारी से शिकायत किया है। पीड़ित मेघनाथ रजक ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि शुक्रवार की रात परिवार के सभी सदस्य भोजन के बाद सो रहे थे।