तिर्वा: तिर्वा के छात्रों ने बनाया ह्यूमन हेल्पिंग रोबोट, खनन में दुर्घटना रोकने के लिए दिल्ली में हुआ चयनित
Tirwa, Kannauj | Nov 29, 2025 तिर्वा कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर के तीन छात्रों आदर्श, यशवर्धन और देवराज ने एक 'ह्यूमन हेल्पिंग रोबोट' विकसित किया है। यह रोबोट खनन (माइनिंग) के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक है। विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब में तैयार किया गया यह प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ है और इसने दो प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी उत्कृष्टता साबित की हैl