शंभूगढ़ थाना क्षेत्र की बरसनी पंचायत के दंड का खेड़ा–रूपपुरा गांव में शनिवार शाम एक छह वर्षीय बालिका की नहर में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राधा कुमारी (6), पुत्री मेघराज भील, खेत की ओर जाते समय खारी बांध की मुख्य नहर पार करते हुए फिसलकर गहरे पानी में गिर गई। देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश की, रात में शव नहर में मिला।