नौतन: नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत महिला बरामद, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत सप्ताह शादी की नियत से अपहृत किशोरी को पुलिस ने नौतन बाजार से बरामद कर लिया है। सोमवार के दोपहर करीब 12:00 बजे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि इस बावत किशोरी के पिता ने थाने में आवेदन देकर अजय पटेल सहित चार लोगों को नामजद बनाया है। बताया कि नामजद आरोपियों ने उनकी नाबालिग किशोरी का अपहरण कर लिये है।