अनूपपुर: छत्तीसगढ़ से आए हाथियों ने जैतहरी में मचाया तांडव, गांवों के कच्चे मकान और फसलें की बर्बाद!
अनूपपुर के जैतहरी इलाके में छह दिनों से तीन हाथी गांवों में तोड़फोड़ कर फसलें खा रहे हैं। कुसुमहाई, चोई, पड़रिया और कुकुरगोड़ा के कई कच्चे मकान टूटे हैं। आदिवासी परिवार अपने सामान पेड़ों में टांग कर रात बिताने को मजबूर हैं। वन विभाग ने गश्ती तेज कर दी है और ग्रामीणों को हाथियों से बचने की सलाह दी है।