घाटशिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का समापन मऊभंडार मैदान में मंगलवार की दोपहर 3 बजे गया। पुरुष वर्ग का एवं महिला वर्ग का चैंपियनशिप घाटशिला महाविद्यालय ने जीता। उप विजेता महिला एवं पुरुष वर्ग में टाटा कॉलेज चाईबासा बना। तृतीय स्थान पर महिला वर्ग में जी सी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा।