आगरा में शाहजहां का उर्स श्रद्धा और सौहार्द के साथ मनाया गया। उर्स के आखिरी दिन ताजमहल स्थित शाहजहां की मजार पर 1720 मीटर लंबी चादर चढ़ाई गई। खुद्दाम ए रोजा ताजमहल उर्स कमेटी के अध्यक्ष ताहिर उद्दीन ताहिर ने बताया कि यह चादर वर्षभर लोगों द्वारा भेजी गई छोटी चादरों को जोड़कर बनाई गई है, जिसमें सभी धर्मों का सहयोग रहा।