हरलाखी: बिशौल गांव में एक बंद घर में हुई चोरी, हरलाखी थाना पुलिस जाँच में जुटी
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी थाना क्षेत्र के बिशौल गांव में एक बंद घर में चोरी की घटना सामने आई है। शुक्रवार व शनिवार रात अज्ञात चोरों ने घुरण महतो के घर को निशाना बनाया और नकदी,आभूषण सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिए। चोरों ने घर के पिछले गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने घर में रखे गोदरेज और ट्रंक को खोलकर सामान बिखेर दिया।