फुल्लीडूमर: भितिया मसान काली मंदिर के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत, एक गंभीर जख्मी
बुधवार की सुबह 7:00 बजे फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के बांका-बेलहर मार्ग में भीतिया मसान काली मंदिर के समीप एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार भीतिया नैयासी गांव के नागो पुझार के 16 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार की जहां घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं बाइक चालक मृतक के बहनोई बेलहर दमजोर गांव के महेंद्र पुझार के 21 वर्षीय पुत्र विकास कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।