लूणकरणसर रूस-यूक्रेन युद्ध से बीकानेर जिले के लूणकरणसर क्षेत्र के लिए हृदयविदारक खबर सामने आई है। लूणकरणसर के अरजनसर निवासी अजय गोदारा की रूस-यूक्रेन जंग के मैदान में मौत हो गई। अजय स्टडी वीजा पर रूस गया था, लेकिन वहां उसे कथित रूप से पैसे का लालच देकर बिना किसी ट्रेनिंग के हथियार थमाए ओर युद्ध में उतार दिया।