चायल: घोषिया माइनर की टूटी नहर में छोड़ा गया पानी, डेढ़ सौ बीघा से अधिक फसल बर्बाद, किसान हुए परेशान
घोषिया माइनर टूटी नहर में अचानक पानी छोड़े जाने से बशुहार के खरसेन का पूरवा में 150 बीघा से ज्यादा खड़ी फसल जलमग्न! दर्जनों किसानों की मेहनत बर्बाद, बसंत सिंह, जगत सिंह, रामजी सहित कई किसान प्रभावित। कुल ~200 बीघा फसल चौपट। सिंचाई विभाग की लापरवाही पर रोष, मुआवजे की मांग! गुरुवार सुबह 9 बजे मिली जानकारी! एक्सियन ने कहा जल्द होगी कार्रवाई!