बैतूल नगर: बैतूल: भारत भारती फोरलेन पर बस ने कारीगर को मारी टक्कर, कारीगर गंभीर रूप से घायल
बैतूल जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत कढ़ाई के भारत भारती में सोमवार शाम 7:00 बजे कारीगर को विपरीत दिशा से बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें कारीगर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे निजी वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया गया।