गत दिनों गेही लगोड़ पंचायत में व्यक्ति द्वाराघर के आंगन में रखी मोटरसाइकिल को आग लगा दी वही जानवरों के लिए इक्कठी कर रखी पराली आदि सूखी घास को भी आग लगा दी थी।इसी को लेकर प्रभावित परिवार पंचायत के उपप्रधान कर्म सिंह कम्मा और बीजेपी मंडल के अध्यक्ष अनूप राणा के नेतृत्व में वीरवार करीब 3बजे एसडीएम से मिलकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की